सिद्धार्थ, अक्टूबर 10 -- बांसी। मिशन शक्ति के तहत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बांसी की छात्रा रुक्मिणी को गुरुवार को एक दिन का एसडीएम बनाया गया। एसडीएम बांसी निखिल चक्रवर्ती की मौजूदगी में एसडीम बनने के बाद रुक्मिणी ने तहसील भवन के सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया और उसके बाद तमाम दिशा निर्देश दिए। कर्मचारियों को भी उन्होंने समय से ड्यूटी पर आने का निर्देश दिया। मिशन शक्ति के तहत अन्य छात्र-छात्राओं को भी तमाम तरह की जानकारी दी गई। इस दौरान तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव सहित सभी नायब तहसीलदार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...