बदायूं, अक्टूबर 9 -- बदायूं। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए मदर एंथेना स्कूल की कक्षा 11वीं की छात्रा फैजा सिद्धकी को एक दिन का एसएसपी बदायूं के रूप में नियुक्त किया गया। इस अवसर पर फैजा सिद्धीकी ने एसएसपी कार्यालय में उपस्थित रहकर जनता की शिकायतें सुनी और कई का मौके पर निस्तारण किया। शेष मामलों के निष्पक्ष और समयबद्ध निस्तारण के लिए आवश्यक आदेश दिए गए। छात्रा ने पुलिसिंग की प्रक्रिया को समझते हुए प्रशासनिक अनुभव प्राप्त किया और महिला सुरक्षा व जिम्मेदारी के महत्व को महसूस किया। इस मौके पर एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ. वैभव शर्मा, एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी, सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। फैजा ने कहा कि यह अवसर उनके लिए गौरवपूर्ण है और वे भव...