कौशाम्बी, जुलाई 22 -- मनौरी बाजार में सोमवार की शाम श्रीश्याम मित्र मंडल मनौरी के नेतृत्व में कामिका एकादशी दिवस पर सावनी झूलनोत्सव मनाया गया। श्रीश्याम बाबा का भव्य दरबार लगाया गया। कार्यक्रम में कीर्तन के माध्यम से कलाकारों ने भजनों से बाबा को रिझाया। श्रीश्याम मित्र मंडल मनौरी के नेतृत्व में 28वां मासिक संकीर्तन व अमृत तुल्य प्रसाद भी वितरण कार्यक्रम हुआ। संकीर्तन कार्यक्रम में प्रयागराज की सुप्रसिद्ध भजन गायिका कुमारी लक्ष्मी गुप्ता व भजन गायक अमित मिश्र अमिलिया ने भजनों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। संकीर्तन कार्यक्रम में श्याम मित्र मंडल मनौरी के रजत केसरवानी, पवन केसरवानी, वीरू केसरवानी, अरविंद केसरवानी, अंकित केसरवानी, सबलू केसरवानी, कान्हा केसरवानी, प्रदीप,हिमांशू, आकाश आदि श्याम भक्त मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...