सीतामढ़ी, जनवरी 31 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रम संसाधन विभाग के जिला नियोजनालय के तत्वावधान में शुक्रवार को बेरोजगारों के लिए आयोजित होने वाली एक दिवयीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला नियोजन अधिकारी प्रणव प्रतीक ने बताया कि नियोजन मेला सरकारी आईटीआई शांतिनगर परिसर में लगेगा। नियोजन मेला का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक किया जाएगा। इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने बॉयोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों के साथ आईटीआई परिसर में 31 जनवरी को को सुबह 10 बजे उपस्थित होना है। नियोजन मेला में नियोक्ता के रुप में निजी क्षेत्र की कंपनिया भाग लेगी। नियोक्ता कंपनी द्वारा विभिन्न पदों के लिए आवश्यक अहर्ता रखने वाले युवाओं का योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। जिला नियोजन अधिकारी ने बताया कि नियोजन...