बलरामपुर, जनवरी 12 -- सादुल्लाह नगर। विकास खंड रेहराबाजार के ग्राम पंचायत नेवादा के मजरे कोड़री में जिला पंचायत द्वारा करीब दस वर्ष पूर्व कराया गया इंटरलॉकिंग निर्माण अब पूरी तरह जर्जर हो चुका है। सड़क के पत्थर उखड़ने से ग्रामीणों का निकलना दूभर हो गया है। ग्रामीण सीताराम, सालिकराम, राधेश्याम मौर्य और गोली आदि ने बताया कि एक दशक पहले बनी यह सड़क अब गड्ढों में तब्दील हो गई है। शिकायत के बावजूद अब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो सका है। स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और जिला पंचायत से जनहित में जल्द सड़क सुधार की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...