गुमला, अगस्त 25 -- चैनपुर प्रतिनिधि। चैनपुर पुलिस ने एक दशक से फरार चल रहे हत्यारोपी रविंद्र लोहरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के राजडंडा गांव निवासी रविंद्र लोहरा वर्ष 2015 में चैनपुर थाना क्षेत्र में दर्ज हत्या के मामले में वांच्छित था और करीब एक दशक से फरारी पर था। मामला अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय की अदालत में लंबित है। पूर्व में कोर्ट ने उसके खिलाफ वारंट जारी किया था। रविंद्र लोहरा के खिलाफ महुआडांड़ थाना में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी से पीड़ित परिवार को राहत मिली है ,और उन्हें अब जल्द न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...