भभुआ, दिसम्बर 29 -- (जरूरत पड़ने पर) रामपुर। स्थानीय प्रशासन एक दशक में भी जमीन की तलाश पूरी नहीं कर सका। बस स्टैंड बनाने के लिए सरकार द्वारा जमीन उपलब्ध कराने के लिए पत्र आया था। लेकिन, एक दशक बाद भी अंचल प्रशासन जमीन चिन्हित नहीं कर सका। यही कारण है कि यात्री वाहन सड़क और फुटपॉथ पर खड़े किए जा रहे हैं, जिससे न सिर्फ दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, बल्कि आए दिन रोड जाम होता है। रामपुर पीएचसी में नहीं हैं दंत चिकित्सक रामपुर। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दंत चिकित्सक नहीं हैं, जिससे दांत की बीमारी से जूझ रहे मरीजों को भभुआ सदर अस्पताल में इलाज के लिए जाना पड़ रहा है। जबकि इस अस्पताल में डेंटल चेयर रखे-रखे जंग खा रही है। हालांकि पूर्व में यहां दंत चिकित्सक पदस्थापित थे। तब डेंटल चेयर का भी उपयोग किया जा रहा था। लेकिन, उनके जाने के बाद ...