सीवान, अप्रैल 21 -- बड़हरिया। प्रखंड़ के बड़हरिया तरवारा मुख्यमार्ग के पट्टी भलुआ गांव के समीप नहर पर स्थित पुलिया पर विभागीय लापरवाही से एक दशक बीत जाने के बाद भी महज रेलिंग का निर्माण नहीं हो सका। जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है।इधर पुलिया का रेलिंग नहीं होने से हमेशा खतरा की संभावना बनी रहती है। इतना ही नहीं सड़क पर वाहन चालक पुलिया को समझते पाते तब तक गाड़ी लेकर नहर में गिर जाते हैं। यह सड़क से होकर देश से सभी राज्यों में बस सहित अन्य वाहन लगातार आती जाती रहते हैं। इसके अलावा ये सड़क पटना सहित अन्य राज्यों की जोड़ने वाली सड़क है। इतना ही नहीं खतरे के पहचान के लिए आसपास के ग्रामीण सहित दुकानदार वहां लकड़ी के सहारे लाल कपड़ा लटका कर खतरे का इजहार करते है। फिर भी बहुत से चालक इसको नहीं समझ पाते है। इतना ही नहीं बालू लदा ट्रक भी खूब चलते हैं। लेकिन क...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.