सोनभद्र, सितम्बर 8 -- सोनभद्र। क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्र के नेतृत्व में राबर्ट्सगंज नगर में विशेष अभियान चलाकर पटाखा जैसी तेज आवाज वाले बुलेट बाइक की जांच की गई। इस दौरान एक दर्जन से अधिक बुलेट बाइक का चालान किया गया। सीओ नगर रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि बुलेट मोटरसाइकिलों में अवैध रूप से रबर लगाकर पटाखा जैसी तेज आवाज निकालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान स्वर्ण जयंती चौक, धर्मशाला चौक और चंडी तिराहा पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें दर्जनों मोटरसाइकिलों की जांच की गई। लगभग एक दर्जन से अधिक बुलेट चालकों के खिलाफ ई-चालान जारी किए गए। जबकि कई वाहन चालकों को रबर हटाने की चेतावनी देकर छोड़ा गया। सीओ रणधीर मिश्रा ने बताया कि यह अभियान पिछले कुछ दिनों से चलाया जा रहा है और आगे भी इसे व्यापक स्तर पर जारी रखा जाएगा। उ...