मधेपुरा, मई 28 -- मधेपुरा। संवाद सूत्र। एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शहर के कॉलेज चौक पर वाहनों की सघन चेकिंग की गयी। यातायात थाना अध्यक्ष पप्पू कुमार ने करीब दो घंटे तक वाहन चेंकिग अभियान चलाकर दो दर्जन से अधिक बाइक जब्त किया। आवश्यक कागजात और बाइक चालकों के पास हेलमेट नहीं रहने पर बाइक जब्त किया गया। यातायात थाना अध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चालकों के पास बाइक का कागजात, लाइसेंस, हेलमेट नहीं रहने पर ई चालान के माध्यम से बाइक का चालान काटा गया। उन्होंने बताया कि ट्रिपल लोडिंग बाइक सवार से गहन पूछताछ के बाद उसकी तलाशी ली गयी और ट्रिपल लोडिंग का चालान काटा गया। यातायात डीएसपी चेतानंदन झा ने बताया कि जिले में लगातार वाहन चेकिंग अभियान जारी...