श्रावस्ती, जून 13 -- इकौना। इकौना थाना क्षेत्र के इकौना देहात स्थित मुर्गी फार्म में पल रहे एक दर्जन बकरा व बकरियों की गुरुवार रात संदिग्ध मौत हो गई। सुबह जानकारी होने पर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई। मुर्गी फार्म संचालक के घर की एक महिला ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि एक दिन पहले जमीन के विवाद में लोग घाश्ल हुए थे। जिसमें एक वृद्ध की मौत हो गई थी। महिला का आरोप है कि मृतक वृद्ध के पक्ष के लोगों ने बकरियों को मारा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताय कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...