गढ़वा, जुलाई 12 -- केतार। परती कुशवानी पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी ने शुक्रवार दोपहर लगभग एक दर्जन युवाओं को बाबा धाम के लिए रवाना किया। गेरुआ वस्त्र पहने युवाओं की टीम ने पूरे गाजे बाजे के साथ गांव के देवी देवताओं की विधिवत पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लेकर बाबा धाम के लिए प्रस्थान किया। मुखिया ने सभी लोगों से अपील किया कि वह घर परिवार सहित पूरे पंचायत एवं प्रखंड में अमन चैन व खुशहाली की कामना के साथ भोलेनाथ पर जलार्पण कर पूजा अर्चना करेंगे। बाबा धाम जाने वालों में अंकेश गुप्ता, श्री राम गुप्ता, प्रमोद यादव, राजू जायसवाल, अजीत यादव, ललन पटवा,अंकित गुप्ता, संतोष उरांव, जितेंद्र चौधरी, जितेंद्र बैठा, रमेश यादव, नन्हकू रजक सहित अन्य लोग शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...