मुजफ्फरपुर, जून 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले के दर्जनभर प्रखंड सह अंचल कार्यालय को सालभर बाद नया भवन मिलेगा। भवन अत्याधुनिक सुविधओं से लैस होगा। इसमें फायर फाइटिंग सिस्टम व हाइड्रेंड की सुविधा भी होगी। मड़वन और बंदरा प्रखंड पदाधिकारी को नया आवास भी मिलेगा। भवनों के निर्माण पर 210 करोड़ रुपये भवन निर्माण विभाग खर्च करेगा। कार्यालय 12 और आवासीय सह कार्यालय भवन के निर्माण में 15 महीने लगेंगे। इसे लेकर भवन प्रमंडल मुजफ्फरपुर के कार्यपालक अभियंता रवि चंद्र ने शनिवार को टेंडर जारी किया है। बताया है कि जिले के कांटी, पारू, साहेबगंज, सरैया, मोतीपुर, सकरा, गायघाट, औराई, बोचहां, मुशहरी, मड़वन और बंदरा में प्रखंड सह अंचल कार्यालय का नया भवन बनाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...