श्रावस्ती, अगस्त 12 -- श्रावस्ती, संवाददाता। खाद की किल्लत किसानों के लिए समस्या बनी हुई है। वहीं खाद एक दर्जन दुकानदारों के जी का जंजाल बन गई है। खाद वितरण के दौरान रेडीमेड, बाइक रिपेयरिंग समेत करीब एक दर्जन दुकानों में दिन भर ताला लग जाता है। सिरसिया विकास क्षेत्र के चिल्हरिया मोड़ पर अवैध उर्वरक भंडारण मिलने पर बीते दिनों उर्वरक गोदाम को अधिकारियों ने सील कर दिया था। गोदाम में 6569 बोरी यूरिया व 1034 बोरी एनपीके अवैधरूप से डम्प किया गया था। अधिकारियों की ओर से अवैध रूप से भंडारित उर्वरक का वितरण कराया जा रहा है। सोमवार को उर्वरक का वितरण किया गया। उर्वरक वितरण की सूचना मिलते ही सुबह चार बजे से ही सैकड़ों की संख्या में किसान गोदाम पहुंचकर लाइन में लग गए। गोदाम के आगे के हिस्से में रेडीमेड, बाइक रिपेयरिंग, कास्मेटिक, ज्वैलरी समेत करीब एक...