बिहारशरीफ, सितम्बर 16 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के एक दर्जन थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती की गयी है। अजीत कुमार को परवलपुर, श्रीकांत कुमार को गिरियक, अनिरुद्ध कुमार शर्मा को मानपुर, प्रमोद कुमार को नालंदा, मुरली मनोहर आजाद को सिलाव थाना की कमान सौंपी गयी है। इसी तरह, चंद्रशेखर प्रसाद को तेलमर, अनिल कुमार सिंह को सारे, अजीत कुमार टिंकू को तेल्हाड़ा, ललित विजय को रहुई, अरविंद कुमार को नूरसराय, अरुण कुमार को छबिलापुर तो राजेश कुमार को चेरो का थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, ऋतुराज कुमार को सारे से हटाकर लहेरी थाना में तैनात किया गया है। एसपी भारत सोनी ने सभी को नये स्थान पर योगदान देने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...