मथुरा, अक्टूबर 31 -- एसएसपी ने करीब एक दर्जन से अधिक चौकी इंचार्ज समेत 22 दरोगाओं को इधर से उधर किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार एसएसपी श्लोक कुमार ने बुधवार रात उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किये हैं। इनमें चौकी प्रभारी बरारी ललित कुमार को चौकी प्रभारी के डी मेडिकल, चौकी प्रभारी केडी मेडिकल रोहित उज्जवल को चौकी प्रभारी बरारी, छाता से उप निरीक्षक कपिल नागर को चौकी प्रभारी दौताना, चौकी प्रभारी रविन्द्र बाबू को चौकी प्रभारी कस्बा राया,चौकी प्रभारी कस्बा राया निशांत पायल को चौकी प्रभारी नयति बनाया गया है। चौकी प्रभारी नयति पवन कुमार को चौकी प्रभारी बीएसए कालेज, चौकी प्रभारी बीएसए कालेज पुष्पेन्द्र कुमार को क्राइम ब्रांच, थाना सुरीर से रजनीश नैन को चौकी प्रभारी गढ़ी बरबारी, चौकी प्रभारी गढ़ी बरबारी रोहित सिंह को चौकी प्रभारी कस्बा नौहझील, चौकी...