गाजीपुर, जुलाई 5 -- दिलदारनगर। विद्युत उपकेंद्र दिलदारनगर के अमौरा फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित होने से एक दर्जन गांवों के लोग परेशान रहे। सुबह 11 बजे से साढ़े शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रही। उसियां गांव के निवासी रिजवान खान, सोनू खान और राजा ने बताया कि बरसात के मौसम में विद्युत विभाग लगातार कटौती कर रहा है। गांव के सुरेश यादव ने बच्चों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। अवर अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि उसियां गांव में ट्रांसफॉर्मर की खराबी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...