गंगापार, जनवरी 19 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। दिन में धूप खिलने के बावजूद शाम और सुबह पड़ने वाली तीखी सर्दी की वजह से इस समय जुखाम बुखार से पीड़ित मरीज बढ़ गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए आने वाले मरीजों में एक तिहाई जुकाम और बुखार से पीड़ित ही दिख रहे हैं। सीएचसी मऊआइमा में ओपीडी की बात करें तो प्रतिदिन लगभग 300 मरीज देखे जा रहे हैं। जिसमें से लगभग 100 मरीज सांस फूलने, बुखार और जुकाम से पीड़ित हैं । इसके अलावा इन्फेक्शन और शुगर के मरीज भी इलाज करने के लिए सीएचसी पहुंचते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक अक्सर दवाएं सीएचसी से ही उपलब्ध कराई जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...