लखनऊ, फरवरी 24 -- आशियाना परिवार की ओर से रविवार को त्योहारों को एक तिथि पर मनाए जाने को लेकर शहर के विभिन्न संगठनों और समूहों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। आशियाना कालोनी के सेक्टर-के स्थित द्विवेदी पार्क में हुई बैठक में शामिल लोगों ने त्योहारों के आयोजन को लेकर दो तिथियों के कारण उत्पन्न हो रही भ्रम की स्थित को समाप्त किए जाने और त्योहारों को एक दिन मनाए जाने की अपील की। आशियाना परिवार के अध्यक्ष आरडी द्विवेदी ने कहा कि महत्वपूर्ण त्योहार व पर्व आते ही उसकी तिथियों को लेकर जानबूझकर त्योहार की पूर्व निर्धारित तिथि के स्थान पर एक दिन पहले या एक दिन बाद की तिथि की सूचना सोशल मीडिया व चैनलों पर चलने लगती है। इससे लोग भ्रमित होते हैं। इससे लोग एक साथ एक दिन त्योहार मनाने से वंचित रह जाते हैं। श्री द्विवेदी का कहना है कि त्योहार की तिथि एक ...