बदायूं, अक्टूबर 5 -- बदायूं। जिले में संक्रामक रोग फैले हुए हैं। शहर से देहात तक लोग बीमार हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप लगाये जा रहे हैं। शनिवार को भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप लगाये गये और लोगों को उपचार दिया गया। इधर शाम को जिला मलेरिया अधिकारी की ओर से रिपोर्ट जारी की गई। जिला मलेरिया विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जनपद में शनिवार को 2231 की जांच की गई। जिसमें जिला पुरुष अस्पताल में एलाईजा से एक डेंगू मरीज की पुष्टी हुई है। जिसको भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है वहीं तीन पीवी मलेरिया और एक पीएफ मलेरिया मरीज निकल आया है। जिनका उपचार शुरू कर दिया है। मलेरिया विभाग की ओर से कंटेनर सर्वे शुरू किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...