सिमडेगा, दिसम्बर 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। वन विभाग की टीम ने मंगलवार की सुबह एक ट्रैक्टर अवैध आम की लकड़ी का बोटा जब्त किया है। रेंजर शंभू शरण चौधरी ने बताया कि ठेठईटांगर प्रखंड के कोनमेंजरा की तरफ से एक ट्रैक्टर पर भर कर कॉलेज के रास्ते आम का बोटा शहर की तरफ लाया जा रहा था। इसी दौरान गश्ती कर रही वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर को रोक कर कागजात दिखाने की बात कही। लेकिन कागजात नहीं होने पर वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि जब्त की गई लकड़ी का मुलय करीब पचास हजार रुपए के करीब है। उन्होंने बताया कि वन विभाग अधिनियम के तहत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...