गढ़वा, अगस्त 28 -- चिनिया, प्रतिनिधि। बुधवार शाम करीब 7 बजे पुलिस ने चिनिया-रनपुरा रोड स्थित बिलैतीखैर गांव के पास एक ट्रक को पकड़ा। जांच के दौरान पाया गया कि उक्त ट्रक में करीब 600 बोरा यूरिया खाद लदा हुआ है। पूछताछ के दौरान ट्रक का ड्राइवर बहाना बनाता रहा। पूछताछ में वह टाल मटोल कर रहा था। उसने पुलिस को बताया कि ट्रक में मुर्गी का दाना है। उसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए यूरिया खाद लदे ट्रक को कब्जे में लेकर थाना लेकर आई। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान पेट्रोलिंग टीम ने कार्रवाई की। मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त किया गया है। ड्राइवर यूरिया खाद की कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका है। मामले में अंचल अधिकारी उमेश्वर यादव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। उसकी सूचना जिला कृषि पदाधिकारी समेत अन्य वरीय अधिकारियों ...