सिमडेगा, नवम्बर 14 -- बानो, प्रतिनिधि। वन विभाग की टीम ने गुरुवार की रात अवैध सखुआ बोटा लदा ट्रक जब्त किया। बताया गया कि महाबुआंग थाना क्षेत्र के जंगल से गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने करीब 70 पीस सखुआ का बोटा लदा ट्रक जब्त किया। रेंजर अभय कुमार ने बताया कि महाबुआंग के जंगल से लकड़ी तस्करों द्वारा लकड़ी काटकर तस्करी किए जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान चालक और मजदूर अंधेरा का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। जब्त लकड़ी की कीमत करीब दो लाख रुपए बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अज्ञात तस्करो के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए विभागीय जांच शुरु कर दी गई है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...