गढ़वा, मार्च 10 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। श्री बंशीधर नगर थाने की पुलिस को होली से बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने राजस्थान से उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार ले जाये जा रहे एक ट्रक अवैध विदेशी शराब को जब्त किया है। जब्त शराब लगभग 45 लाख रुपये मूल्य की बताई जा रही है। यह जानकारी रविवार को श्री बंशीधर नगर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि एसपी दीपक कुमार पांडेय को शनिवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उत्तर प्रदेश की ओर से आकर अवैध विदेशी शराब लोड एक ट्रक नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के पाल्हे कला निमियाडीह स्थित एनएच 75 के किनारे रॉयल किचन रेस्टोरेंट और ढाबा पर खड़ी है। एसपी के निर्देशानुसार उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुम...