गाजीपुर, मई 30 -- गाजीपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम वर्ष 2013 योजना के तहत जून माह का राशन वितरण एक जून शुरू होगा। इसमें अंत्योदय अन्न योजना के तहत पात्र गृहस्थी योजना के तहत चयनित राशन कार्ड धारकों को राशन मिलेगा। इसमें प्रति कार्ड 14 किग्रा गेहूं और 21 किग्रा फोर्टीफाइड चावल (कुल 35 किग्रा खाद्यान्न) का वितरण किया जाएगा। पात्र गृहस्थी योजना के राशनकार्ड धारकों को दो किग्रा गेहूं और तीन किग्रा फोर्टीफाइड चावल ( कुल पांच किग्रा खाद्यान्न) प्रति यूनिट के आधार पर निःशुल्क वितरण 10 जून तक कराया जाएगा। ई-पास मशीन से निकलने वाली वितरण पर्चियों पर गेहूं एवं फोर्टीफाइड चावल का मूल्य शून्य प्रदर्शित होगा। सभी कार्डधारक निर्धारित तिथि पर उपस्थित होकर राशन लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...