नोएडा, जून 21 -- नोएडा, संवाददाता। गर्मियों की छुट्टियों के बाद एक जुलाई से स्कूल शुरू होगे। इसमें जिले के परिषदीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए स्कूल चला अभियान का दूसरा चरण शुरू होगा। विभाग द्वारा एक जुलाई से 15 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान चलाया जाएगा। इसमे में शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेकश घर-घर जाकर संपर्क करके बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराएं। वही, ड्रॉफआउट व आउट ऑफ स्कूल बच्चों की सूची बनाकर उनके अभिभावकों से संपर्क कर उनकी काउंसिलिंग करेंगे। इसी के साथ छुट्टियों के बाद पहले दिन स्कूल आने वाले बच्चों का रोली, तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। इसको लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा विस्तृत दिशा - निर्देश जारी किए गए है। जिसमें छुट्टियों के बाद स्कूल में पढ़ाई शुरू होने से पहले विद्यालयों की साफ-सफाई कराई जाए। एक जुलाई को विद्यालयों...