प्रयागराज, जून 22 -- गर्मी की छुट्टियों के बाद परिषदीय स्कूल खुलने पर एक जुलाई से 'स्कूल चलें हम' अभियान का दूसरा चरण शुरू होगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने अभियान के लिए तैयारियों के निर्देश दिए हैं। स्कूल परिसर की समुचित साफ-सफाई कराते हुए आकर्षक बनाने, खरपतवार, झाड़ियां, घास-फूस एवं जंगली पौधों की सफाई करने, कक्षा-कक्ष, फर्श, ब्लैक बोर्ड, फर्नीचर, खिड़की-दरवाजे की धुलाई, दीवारें आदि की सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। प्रधानाध्यापकों को पानी की टंकी, वाशरूम, किचन, पुस्तकालय, भंडार कक्ष, प्रयोगशाला आदि की सफाई एवं विसंक्रमित कराना है। कक्षाओं के फर्नीचर, उपकरण, स्टेशनरी, टीएलएम, पुस्तकें आदि की भी साफ-सफाई कराई जाएगी। स्कूलों की रंगाई-पुताई, फूल, पत्तियों, गुब्बारे, झंडियों तथा रंगोली से सजावट होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...