प्रयागराज, जून 30 -- प्रयागराज। केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों के मूल वेतन में एक जुलाई 2025 से दो या तीन फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ोत्तरी की उम्मीद है। एजी ब्रदहुड कार्यालय महालेखाकार प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने बताया कि जून 2025 का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 2001 के आधार वर्ष के अनुसार दो अंक घट जाता है तो मूल वेतन पर महंगाई भत्ता दो फीसदी ही देय होगा। आमतौर पर जून के सूचकांक में कमी नहीं होती है। सूचकांक में वृद्धि होती है या स्थिर रहता है। इसी प्रकार यदि जून के सूचकांक में 30 अंकों को वृद्धि होने पर महंगाई भत्ता चार फीसदी देय होगा, लेकिन एक महीने में इतनी वृद्धि संभव नहीं है। इस वृद्धि का 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 68 लाख पेंशनरों को लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...