देवरिया, जून 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में एक जुलाई सें संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत पालिका द्वारा शहर में मच्छरों का प्रजनन दर रोकने के लिए नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव करने के साथ ही फागिंग कराई जाएगी। वहीं लोगों को अपने घरों के आस-पास सफाई रखने के लिए जागरूक भी किया जाएगा, उसके साथ ही घरों के पास रखे टायरों, कूलर में जमा पानी समेत अन्य जगहों पर पानी के इक्कठा न होने देने की जानकारी भी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...