मधेपुरा, अक्टूबर 6 -- मधेपुरा, संवाद सूत्र।सदर अस्पताल के एक जीएनएम को आईसीयू के प्रभारी परिचारिका बनाए जाने का मामला इनदिनों स्वास्थ्यकर्मियों के बीच चर्चा का विषय बना है। कार्य में मनमानी करने के मामले में सीएस डॉ. मिथिलेश ठाकुर के निर्देश पर करीब छह महीना पूर्व जीएनएम को डीएस ने आईसीयू के प्रभारी परिचारिका के जिम्मेदारी से हटाया था। सीएस ने भविष्य में उसे किसी विभाग का प्रभारी नहीं बनाने का निर्देश दिया था। सीएस के निर्देश की अनदेखी करते हुए उक्त जीएनएम को एक बार आईसीयू के प्रभारी परिचारिका की जिम्मेदारी सौंप दी गयी। मालूम हो कि सिविल सर्जन डॉ. मिथिलेश ठाकुर ने गत दो अप्रैल को एक पत्र जारी कर सदर अस्पताल के डीएस को जीएनएम मनोज खटीक को आईसीयू के प्रभारी परिचारिका के पद से हटाने का निर्देश दिया था। कार्य में मनमानी बरतने का हवाला देते हु...