भागलपुर, दिसम्बर 28 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। रेलवे ने एक जनवरी से एक दर्जन से अधिक ट्रेनों के समय सारिणी में बदलाव किया है। इस आशय की सूचना यात्रियों के लिए सार्वजनिक कर दी गई है। ताकि समय बदलने पर यात्रियों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। यात्रियों के हितों को देखते हुए सभी स्टेशन के अधीक्षक को सूचना जारी की गई है। ट्रेन का नाम स्टेशन पुराना समय नया समय वनांचल एक्सप्रेस (13403) भागलपुर सुबह 08:15 सुबह 09:00 टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस किऊल रात 11:55 रात 12:05 एलटीटी एक्सप्रेस भागलपुर शाम 06:00 शाम 05:55 सूरत हमसफर भागलपुर शाम 06:35 शाम 06:30 बांका इंटरसिटी बांका सुबह 06:40 सुबह 06:35 कविगुरु एक्सप्रेस (13015) जमालपुर रात 09:35 रात 09:35 पैसेंजर (लोकल) ट्रेनों का नया शेड्यूल स्थानीय रूटों पर चलने वाली मेमू और पैसेंजर ट्र...