भागलपुर, फरवरी 19 -- पर्यावरण एवं जीवन सुरक्षा अभियान के तहत मंगलवार के पावन अवसर पर एक जनमानस-एक वृक्ष का संकल्प लेते हुए बेटी की जन्म के उपलक्ष्य, बेटी की शादी के उपलक्ष्य और पुत्र के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर पर्यावरण का संकल्प लिया गया। इस अभियान के तहत नवगछिया प्रखंड के महदत्तपुर ग्रामवासी राजीव सिंह और फुलो सिंह की पौत्री की सुपुत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर वृक्षारोपण कर इस अभियान का शुभारंभ किया गया और पर्यावरण के प्रति जागरुकता लाने का प्रयास किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...