बागेश्वर, मई 16 -- गर्मी के सीजन में लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर न पड़े इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट हो गया है। टीम ने दो पानी की बोतल व एक छाछ के पैकेट के नमूने लिए, जिन्हें जांच के लिए रुद्रपुर लैब में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। जिला अभिहीत अधिकारी ललित मोहन पांडेय के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने आठ दुकानों में छापेमारी की। शक के आधार पर दो पानी की बोतल व एक छांट के पैकेट का सेंपल लिया। जिन्हें जांच के लिए राजकीय खाद्य एवं औषधि विश्लेषणशाला रुद्रपुर भेजा गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। टीम ने लोगों से कालातीत सामग्री न बेचने की हिदायत दी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार, भूपेंद्र सिंह तथा जीवन धौनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...