पूर्णिया, अगस्त 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एक ही छत के नीचे तीन विभागों का कार्यालय बनकर तैयार है। अब उदघाटन का इंतजार है। जिला पशुपालन कार्यालय परिसर में नयी इमारत दो सप्ताह में विभाग को सुपूर्द कर दिया जायेगा। एक ही छत की नीचे जिला पशुपालन कार्यालय, जिला मत्स्य पालन कार्यालय के साथ साथ जिला गव्य विकास कार्यालय होगा। एक ही छत के नीचे तीनों कार्यालय होने से किसानों को सहूलियत होगी। किसानों को एक ही कार्यालय आने पर पशुपालन, मत्स्य पालन एवं गव्य विकास की योजना की जानकारी मिलने के सात अपनी विभिन्न समस्या का समाधान भी हो पायेगा। नयी इमारत बनने से तीनों विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सहूलियत मिलेगी। नए भवन में बुनियादी सुविधाओं के साथ कई अन्य सुविधा मिलेगी। मसलन नये दफ्तर में मीटिंग हॉल है। इसके अलावा अन्य कई सहूलियत है। ...