बांदा, अप्रैल 22 -- बांदा। संवाददाता देहात कोतवाली क्षेत्र गुरेह गांव निवासी पंकज सिंह के मुताबिक, 12 अप्रैल रात एक बजे पड़ोस में रहनेवाला अतुल सिंह घर के अंदर चोरी के लिए घुस आया। आवाज सुनकर परिवार जग गया। पहले मंजिल में बने कमरे में गये तो देखा कि सूटकेस व बक्सा खुला पड़ा था। अतुल कमरे से बाहर निकल रहा था। हाथ में 15,700 रुपये लिए था। घड़ी, बेल्ट व शर्ट कमर में खोसे था। उसे पकड़ लिया पर उसके दो साथी भाग निकले। घर से 1,80,000 रुपये गायब हैं। पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...