रांची, अप्रैल 27 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। गर्मी के दस्तक के साथ खलारी प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगा है। प्रखंड के तुमांग पंचायत अंतर्गत करकट्टा गांव की स्थिति अत्यंत गंभीर है। गांव में लाखों रुपए की लागत से निर्माणाधीन सोलर जलमीनार समेत पुराने जलमीनार और चापाकल भी महीनों से खराब पड़े हैं। इस कारण करीब 300 की आबादी वाले करकट्टा गांव के लोग पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। गांव में बबलू मुंडा और गणेश पाहन के घर के पास क्रमशः पांच और सात साल पूर्व 15वें वित्त आयोग के तहत जलमीनार लगाए गए थे, लेकिन डेढ़ महीने से दोनों जलमीनार खराब पड़े हैं। ग्रामीणों के अनुसार, बबलू मुंडा के घर के पास लगे जलमीनार का स्टार्टर चोरी हो गया है जबकि गणेश पाहन के घर के पास लगे जलमीनार की मशीन खराब हो गई है और सिन्टेक्स टंकी भी फट गई है। तीन...