जौनपुर, मई 1 -- जंघई, हिन्दुस्तान संवाद । मीरगंज थाना क्षेत्र के सवैया गांव में सोमवार की रात एक घर के पिछले दरवाजे की कुंडी तोड़कर चोर घर में घुस गए। लोहे की भारी भरकम आलमारी उठाकर खेत में ले गए। आलमारी का लाक तोड़कर उसमें रखा लाखो का जेवर व नगदी उठा ले गए। सुबह जानकारी होने पर परिजनों में हड़कम्प मच गया। पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस मे मौके पर पहुंचकर जांच की। सवैया गांव निवासी चंद्रशेखर दूंबे का पूरा परिवार मुंबई में रहता है। चन्द्रशेखर पत्नी के साथ घर पर रहते हैं। मौजूदा समय में चंद्रशेखर दवा के लिए मुंबई गए हुए थे। चोरी की घटना से एक दिन पहले वे मुंबई से आए हुए थे। रात में चोर पिछले दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर घुस गए। बक्शा और आलमारी घर के पीछे उठा ले गए। परिवार वाले सुबह जब जागे तो देखा की सामान बिखरा पड़ा है। अंदर जाकर देखे तो आलमारी और...