बहराइच, सितम्बर 14 -- पयागपुर, संवाददाता। मनकापुरकला गांव में शनिवार की रात चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात की। इस घर से चोर लाखों की संपत्ति ले गए । आधी रात बाद जब घर में कोई सो कर उठा। तो सामान बिखरा देख होश उड़ गए। घर में हाहाकार मच गया। यूपी डायल 112 को सूचना दिए जाने पर पीआरवी टीम, थाने की पुलिस पहुंची। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पयागपुर थाने के मनकापुरकलां गांव निवासी फूल बाबू विश्वकर्मा पुत्र शीतला प्रसाद विश्वकर्मा के घर में सभी लोग शनिवार रात आंगन में सो रहे थे। चोर शनिवार रात लगभग 2 बजे घर के पीछे दरवाजा से अंदर घुसे । घर के मुख्य दरवाजे पर ताला नहीं लगा था। उन्होंने कमरे में रखे अलमारी और बक्सों को खंगालकर सोने-चांदी के जेवर और नकदी उठा ले गए। आधी रात बाद जब फूल बाबू और उनके परिवार के लोग जागे तो कमरे का सामान बिखरा हुआ ...