अररिया, नवम्बर 14 -- नरपतगंज पुलिस ने चंदा गांव में की छापेमारी नरपतगंज, एक संवाददाता नरपतगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमरी कर थाना क्षेत्र के खैरा पंचायत के चंदा गांव के एक घर में छापामारी कर 09 कार्टून नेपाली दिलवाले शराब जब्त करने में सफलता हासिल की। कार्रवाई से पूर्व शराब कारोबारी फरार हो गया। प्राप्त के जानकारी के अनुसार चंदा गांव में शराब तस्कर तस्करी के नियत से नेपाली शराब स्टॉक कर घर में रखा था। जो बाहर भेजने के फिराक में था। गुप्त सूचना पर नरपतगंज थाना पुलिस ने घर मे छापेमरी कर 09 कार्टून नेपाली दिलवाले शराब जब्त कर लिया वही कारोबारी भागने में सफल रहे मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर एक घर से छापेमरी कर 09 कार्टून नेपाली शराब जब्त किया गया वही कारोबारी घर से भागने में सफल रहे मामले में तस्कर क...