मधेपुरा, अप्रैल 23 -- एक घर से नगदी सहित पांच लाख की चोरी खुरहान के भागवतपुर टोला में सोमवार की देर रात हुई चोरी तीन लाख नगदी सहित पांच लाख से अधिक का सामान चोरी आलमनगर, एक संवाददाता खुरहान पंचायत के भागवतपुर टोला में सोमवार की देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए नगदी सहित पांच से अधिक का सामान चुरा लिया। पीड़ित व्यक्ति भागवतपुर टोला वार्ड छह के सोनु कुमार सहनी ने थाना में आवेदन देकर कहा कि सोमवार की रात घर के पास बरामदे पर सोया था। देर रात आहट सुनकर आंख खुली तो देखा घर का दरवाजा खुला हुआ है। घर में देखने पर ट्रंक टूटा मिला। जबकि अन्य बक्सा गायब मिला। बाहर निकलने पर घर के पास एक बक्सा टूटा और उसका सामान बिखरा पर मिला। जबकि एक बक्सा लेकर कुछ व्यक्ति भागता नजर आया। इस घटना में गांव के ही तीन व्यक्ति को नामित किया गया है। उसने बताया कि...