मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार चौक के पास एक घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने उस घर से दो मोबाइल, लगभग सोने के जेवर और 13 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। पीड़िता बेबी देवी ने थाने में आवेदन देकर बताया कि दो चोर लगातार उनके इलाके में सक्रिय हैं। घर खुला मिलने पर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों चोरों की तस्वीर भी उनके पास है, जिसे पुलिस को दिखाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...