बहराइच, अप्रैल 23 -- महसी , संवाददाता । महसी के कोढ़वा गांव में बुधवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में एक घर दो पशुशेड व दो मवेशी जल गए। गांव निवासी सुखदेई का आशियाना, राम धीरज व राम पल्टन का पशुसेड जल कर राख हो गया। आग की विकराल लपटों में राजेश की गाय की जलकर मौत हो गई, वहीं राम लखन की बकरी बुरी तरह झुलस गई। अग्निकांड की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार विजय कुमार ने पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध करवाई है। एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व टीम क्षति का आंकलन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...