गंगापार, सितम्बर 12 -- घूरपुर किसान सेवा सहकारी समिति में गुरुवार को ही 244 बोरी यूरिया पहुंच गई थी। लेकिन अभिलेखीय कमी के चलते वितरण नहीं हो पाई थी। शुक्रवार की सुबह से ही यूरिया लेने वालो की भीड़ जमा हुई। पहुंची यूरिया की बोरी की मात्रा से अधिक भीड़ देख सहकारी समिति के कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। किसानों से आधार कार्ड और खतौनी की कॉपी लेकर एक एक बोरी यूरिया वितरित की गई। एक घंटे में ही पूरी खाद बिक गई। इस बीच भीड़ खाद पाने के लिए काफी परेशान रही। अधिकांश किसान बिना खाद ही मायूस होकर लौट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...