भागलपुर, अप्रैल 14 -- एक घंटे तक कोयला डिपो पर लगा रहा भीषण जाम ई- रिक्शा चालकों की मनमानी से लग रहा है घंटों जाम भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सोमवार की शाम को पांच बजे से छह बजे तक कोयला डिपो के समीप भीषण जाम लगा रहा। जाम के कारण कई यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कोयला डिपो चौक के समीप से पुल के नीचे होकर रेलवे स्टेशन चौक जाने वाले मार्ग पर कचरा रहने के कारण प्रतिदिन जाम लग रहा है। स्थानीय ई - रिक्शा चालकों ने बताया कि यातायात पुलिस ने कोयला डिपो चौक से पुल के नीचे से स्टेशन चौक की तरफ ई- रिक्शा के लिए रूट निर्धारित किया है। लेकिन इस रूट पर भारी मात्रा में कचरा फैंका हुआ रहता है। इस वजह से ई- रिक्शा समेत कई अन्य गाड़ियों का परिचालन सही तरीके से नही हो रहा है। कई घंटों तक जाम लगने के कारण यात्रियों को दिक्कतें होती है। गौरतलब ...