हाथरस, अक्टूबर 6 -- अस्पताल में आग की लपटें देख दहशत में आए मरीज और तीमारदार एक घंटे तक अस्पताल में रहा अफरा-तफरी का माहौल आग लगने के बाद वार्ड के मरीजों को इमरजेंसी और दूसरे वार्डों में किया शिफ्ट हाथरस, संवाददाता। शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल में रविवार को आयुष्मान वार्ड नंबर-6 के एसी में शॉर्ट सर्किट होने के बाद आग लगने से मरीज व तीमारदार दहशत में आ गए। करीब एक घंटे तक अस्पताल में अफरा-तफरी मची रही। अलग-अलग वार्ड में भर्ती मरीज और तीमारदार भटकते रहे। बाद में मरीजों को इमरजेंसी और दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। बागला जिला संयुक्त जिला अस्पताल की ऊंपरी मंजिल पर डेंगू वार्ड, आयुष्मान वार्ड व अन्य कई वार्ड हैं। रविवार की दोपहर को इन सभी वार्ड में बुखार, दस्तक, सांस की बीमारी व अन्य बीमारियों से पीड़ित लगभग 43 मरीज भर्ती थे। इसके अलाव...