हापुड़, मई 3 -- एक घंटे की बारिश ने शुक्रवार की सुबह पूरा नगर जलमग्न कर दिया। छात्र जलभराव से होकर स्कूल पहुंचे। लोगों का कहना है कि नालों की सफाई का दावा करने वाली नपा के दावों की पोल खुल गई है। वहीं बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। नगर के मोहल्ला शिवाजी नगर, रेलवे रोड गंज, भिकनपुरा, सद्दीकपुरा, प्रहलादनगर, गढ़ी, आर्य नगर, पबला रोड समेत पूरे नगर में जलभराव हो गया। इस दौरान छात्र जलभराव से ही होकर स्कूल पहुंचे। जलभराव होने से लोगों में नगर पालिका के खिलाफ आक्रोश है। नगरवासियों का कहना है अभी तो मानसून नहीं आया है। जब भी एक घंटे की बारिश से नगर में जलभराव हो गया है। पूर्व में नालों की सफाई कराने के लिए काफी बार नगर पालिका में लिखित शिकायत दी जा चुकी है, फिर भी नगर पालिका ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया था। उन्होंने कहा कि मा...