भदोही, सितम्बर 13 -- भदोही, संवाददाता। एक माह में गंगा जी का जलस्तर पांच बाढ़ जिले में बढ़ा है। इसके कारण सर्वाधिक नुकसान का सामना किसानों को करना पड़ा। राहत की बात यह है कि शुक्रवार को एक घंटा प्रति सेंटीमीटर की रफ्तार से पानी कम हो रहा है। आगामी दिनों में और भी कमी देखी जाएगी। बता दें कि जिले में इस साल मानसूनी बादलों ने ठीक ठाक बरसात किया है। लेकिन इतना नहीं कि वह मोरवा, वरुणा और गंगा का जलस्तर बढ़ा सके। सूबे के पश्चिमकी जिलों एवं हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड में आफत की बरसात हुई। वहां का पानी युमना नदी के जरिए गंगा में पहुंचा। जिसके बाद पतित पावनी के पानी ने पूर्वांचल के जिलों में जमकर तांडव मचाया। राहत की बात यह रही कि जिले में जन एवं मकान हानि नहीं हुई। लेकिल डीघ ब्लाक के कोनिया क्षेत्र की तराई में बसे किसानों की सैकड़ों ए...