घाटशिला, दिसम्बर 27 -- बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मानुषमुड़िया पंचायत अंतर्गत धानघोरी गांव के फुटबॉल मैदान में पंचपल्ली आदिवासी क्लब' द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से 32 फुटबॉल टीमों ने भाग लिया। शुक्रवार को आयोजित उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के मुखिया राम मुर्मू अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल पर किक मारकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच राहला एफसी बनाम जामजुरकी एफसी के बीच खेला गया। जिसमें एक गोल से राहाला एफसी ने शानदार जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को खेला जाएगा। इस अवसर पर मुखिया राम मुर्मू ने कहा की फुटबॉल खेल में असीम संभावनाएं है। क्षेत्र के युवा नशे से दूर रहकर फुटबॉल खेल के प्रति अपना...