रुडकी, जनवरी 3 -- झबरेड़ा। काफी समय से फरार चल रहे एक गैंगस्टर को पुलिस ने शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को गैंगस्टर का चालान कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है। थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि ग्राम नगला कुबडा निवासी अंजीम अहमद और तंजिम अहमद पर छह से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों के विरुद्ध गैंगस्टर ऐक्ट की कार्रवाई की गई थी। उक्त दोनों आरोपी पिछले काफी समय से फरार चल रहे थे। शुक्रवार रात को पुलिस द्वारा गांव नगला कुबडा में छापेमारी कर अंजीम अहमद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को थाने लाकर शनिवार को उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया। दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस टीम संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...