हरिद्वार, जुलाई 8 -- ज्वालापुर सैनी आश्रम से जुड़े एक गुट ने मंगलवार को कहा कि कुछ लोग आश्रम पर कब्जा करना चाहते हैं, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सैनी सभा के अध्यक्ष आदेश सैनी सम्राट ने कहा कि जिन लोगों ने सैनी आश्रम की आम सभा में मारपीट और बवाल किया था, उन्हीं लोगों ने मंगलवार को फिर से आश्रम में जबरन घुसकर मारपीट और पत्थरबाजी की। आरोप लगाया कि मारपीट करने वाले में हथियारों से लैस कई बाहरी गुंडा तत्व भी शामिल थे। दावा कि 95 प्रतिशत सैनी समाज के लोग उनके साथ हैं और आश्रम के नए भवन के निर्माण की दिशा में कार्य किया जा रहा है। लेकिन कुछ लोग लोग सैनी आश्रम को लेकर भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। इस दौरान अनिल सैनी, दीपक सैनी, अवनीश कुमार सैनी, विनोद सैनी, विपिन सैनी, नीरज आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...